मिर्जापुर

यूपी का चुनावी गणित, लोकसभा- मिर्ज़ापुर का विश्लेषण, किस दल की क्या है हैसियत आज

Shiv Kumar Mishra
7 July 2023 3:43 PM IST
यूपी का चुनावी गणित, लोकसभा- मिर्ज़ापुर का विश्लेषण, किस दल की क्या है हैसियत आज
x
UP's electoral math, analysis of Lok Sabha- Mirzapur, what is the status of which party today


विशाल पाण्डेय

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सभी राजनैतिक दल चुनाव प्रचार को लेकर मैदान में आ चुके है, जहां पीएम मोदी लगातार ताबड़तोड़ रैलियाँ करके सभी पत्ते खोल रहे है और जनता को अपना रोड मैप बता रहे है। आज के छत्तीसगढ़ के दौरे पर पीएम मोदी ने कहा है कि हम किसी से डरते नहीं है यही बात राहुल कह रहे है बहुत समय से क्या राहुल की पिच पर आकर पीएम मोदी खेल रहे है।

जानिए लोकसभा- मिर्ज़ापुर का चुनावी विश्लेषण विशाल पाण्डेय के द्वारा

कुल मतदाता- 18,45,150 (बढ़ोतरी संभव)

कुल विधानसभा- 5

मौजूदा सांसद- अपना दल (एस) + बीजेपी

2019 के चुनावी नतीजे- (कुल मतदान- 60.1%)

1.SP+BSP- 3,59,556

2.Apna Dal+ BJP- 5,91,564

3.Cong- 91,501

बीजेपी गठबंधन ने यहाँ पर 2,32,008 वोटों के लंबे अंतर से जीत दर्ज की.

2022 के विधानसभा चुनाव में मिर्ज़ापुर लोकसभा चुनाव के नतीजे-

1.SP- 3,42,158

2.BJP- 5,40,736

3.BSP- 1,76,519

2022 के विधानसभा चुनाव के नतीजों के मुताबिक़ बीजेपी गठबंधन मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट पर सपा से 1,98,578 वोटों से आगे है.

2019 के लोकसभा चुनाव के मुक़ाबले 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन को मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट पर 50,828 वोट कम मिले. वहीं 2019 के मुक़ाबले 2022 में इस लोकसभा सीट पर अपना दल (एस) की जीत के अंतर में 33,430 वोटों का फ़र्क़ देखा जा सकता है.

हालाँकि जीत का अंतर 1,98,578 वोटों का है, जिसे किसी भी दल के लिए पार कर पाना बहुत बड़ी चुनौती होगी. बीजेपी गठबंधन की सबसे मज़बूत सीटों में से एक मिर्ज़ापुर मानी जा रही है.

इस लोकसभा सीट पर 2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को अकेले 3,42,158 वोट मिले, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा से गठबंधन के बावजूद सपा को सिर्फ़ 3,59,556 वोट मिले थे. यानि इस बार सिर्फ़ 17,398 वोट कम मिले.

वहीं बीएसपी को 2022 के चुनाव में इस लोकसभा सीट पर 1,76,519 वोट मिले.

यानि इन आँकड़ो से यह स्पष्ट है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर BSP का वोट बैंक सपा को ट्रांसफ़र नहीं हुआ था. यही वजह है कि आँकड़ों में इतना अंतर है.

2024 के लोकसभा चुनाव में भी मिर्ज़ापुर में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी गठबंधन और सपा के बीच ही होगा. मिर्ज़ापुर लोकसभा सीट कुर्मी, कुशवाहा और ब्राह्मण बाहुल्य मानी जाती है. वाराणसी से सटी सीट होने के कारण बीजेपी गठबंधन को 2014 से लगातार माईलेज है. वहीं अपना दल (एस) के मज़बूत गढ़ों में से एक है मिर्ज़ापुर.

मिर्ज़ापुर लोकसभा में 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी गठबंधन सभी 5 सीटों पर आगे रहा.

1.छानबे- (SP- 64,389), (BJP- 1,02,502), (BSP- 32,145)

2.मिर्ज़ापुर- (SP- 78,766), (BJP- 1,18,642), (BSP- 19,529)

3.मझवां- (SP- 69,648), (BJP- 1,03,235), (BSP- 52,990)

4.चुनार- (SP- 63,366), (BJP- 1,10,980), (BSP- 29,389)

5.मड़िहान- (SP- 65,989), (BJP- 1,05,377), (BSP- 42,466)

Next Story