- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- मुरादाबाद में अचानक...
मुरादाबाद में अचानक भरभरा कर गिरा मकान मलबे के नीचे दब कर एक महिला की मौत
मुरादाबाद जनपद के विकासखंड मूंढापांडे ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत वीरपुर वरियार गांव में देर शाम गांव में उस समय हड़कंप मच गया था जब तेज आंधी आ जाने के चलते अचानक रिफाकत नामक व्यक्ति का मकान भरभरा कर गिर गया।
जिसमें पीड़ित का खानपान का जरूरी सामान दबकर मलबे के नीचे बेकार हो गया और मकान गिरते ही परिवार के बच्चों सहित सभी लोग मलबे के नीचे दब कर मामूली घायल हो गए जिसमें मलबे के नीचे दबी एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे आनन-फानन में उपचार के लिए मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां पर महिला ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया महिला की मृत्यु हो जाने के बाद परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है और शोक की लहर है बताया जा रहा है मीत का महीना के तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चे हैं जिनका अब बाप के अलावा कोई भी पालन पोषण करने वाला नहीं है।
मासूम बच्चों सहित परिवार में शोक की लहर है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है पीड़ित ने मकान गिर जाने व पत्नी की मकान के नीचे दबकर मौत हो जाने के चलते सरकार से आर्थिक सहायक रूप से मुआवजे की मदद की गुहार लगाई है।