Archived

33 लाख के लुटेरों को पकडने वाली मुरादाबाद पुलिस को किया एक्सिस बैंक ने सम्मानित

33 लाख के लुटेरों को पकडने वाली मुरादाबाद पुलिस को किया एक्सिस बैंक ने सम्मानित
x
यूपी के मुरादाबाद में पुलिस का किया एक्सिस बेंक ने सम्मान
पीलीकोठी पर दिनदहाड़े 33 लाख रुपये की लूट को अंजाम देने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करने वाली टीम को मंगलवार को एक्सिस बैंक के अधिकारियों ने सम्मानित किया। पुलिस टीम ने 33 में से 32 लाख रुपये बरामद किए थे। पांच मई को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था। घटना के खुलासे में एसपी सिटी अंकित मित्तल के अलावा एएसपी अपर्णा गुप्ता का मुख्य योगदान रहा था।





इंस्पेक्टर सिविल लाइंस अजीत कुमार सिंह व एसएसआई संजय धीर ने रात-रातभर जागकर लुटेरों को पकड़ने में सफलता हासिल की थी। खुलासा करने वाली टीम में एसपी सिटी अंकित मित्तल, एएसपी अपर्णा गुप्ता, सिविल लाइंस प्रभारी अजीत कुमार सिंह, एसएसआई संजय धीर, प्रेमपाल सिंह, राजेंद्र सिंह, अजय पाल, हम्मीर सिंह, योगेंद्र कुमार, संदीप कुमार, सतेंद्र सिंह, नीरज शर्मा्र कपिल कुमार, सिपाही अजय पाल व पुरुषोत्तम शामिल रहे थे। सभी को एक्सिस बैंक देहरादून सर्किल के हेड एके गुप्ता, रिटेल हेड संजीव वर्मा, क्लस्टर हेड कृष्णा मोहन माने पल्ली व शाखा प्रबंधक मुरादाबाद ललित जोशी ने सम्मानित किया। इससे पूर्व आईजी टीम को पचास हजार, एसएसपी 25 हजार व मंडलायुक्त दस हजार का इनाम चुके हैं।
Next Story