मुरादाबाद

बीजेपी मेयर और कार्यकर्त्ता के बीच गर्मागरम बातचीत को ऑडियो वायरल!

Special Coverage News
16 Oct 2018 1:07 PM GMT
बीजेपी मेयर और कार्यकर्त्ता के बीच गर्मागरम बातचीत को ऑडियो वायरल!
x

भाजपा के मुरादाबाद से मेयर विनोद अग्रवाल के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करने वाले भाजपा कार्यकर्ता सोनू सैनी व मेयर के बीच हुई बातचीत की 7 मिनट से ज़्यादा समय की गर्मागर्म ऑडियो हो रही है वायरल।

मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के रहने वाले सोनू सैनी ने सैकड़ों लोगों के साथ 12 अक्टूबर को हनुमान मूर्ति तिराहे पर विरोध प्रदर्शन कर मेयर मुरादाबाद व भाजपा सांसद मुरादाबाद के लापता होने के पोस्टर बेनर लेकर नारेबाज़ी की थी, जिससे मामला सुर्खियों में छाया रहा था, इस प्रदर्शन के 3 दिन बाद वार्ड 44 की भाजपा पार्षद रानी सैनी ने सोनू सैनी सहित कई अन्य लोगो पर उनके साथ छेड़छाड़ करने व तमंचे से फ़ायर करने का आरोप लगाते हुये थाना कटघर में तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर प्रदर्शन करने वाले सोनू को हिरासत में ले लिया था, सोनू की गिरफ्तारी की ख़बर जैसे ही इलाके के लोगो को मिली, तो प्रदर्शन में शामिल सभी लोग भड़क गये, और सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष ने थाना कटघर पहुंचकर जमकर नारेबाज़ी कर थाने का घेराव किया, उनकी मांग थी, कि बेगुनाह सोनू को पुलिस बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दे, वरना वो उग्र प्रदर्शन करने के लिये मजबूर होंगे।

इसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुये आला अधिकारियों को अवगत कराया, तब अधिकारियों के निर्देश पर सोनू सैनी को थाना कटघर से ही 41 A के नोटिस पर ज़मानत दे दी गई, जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक़ 7 वर्ष तक कि सज़ा वाले अपराध के अभियुक्त को ही 41 A के नोटिस पर ही थाने से ज़मानत दी जा सकती है, लेकिन यहां भाजपा पार्षद रानी की तहरीर पर पुलिस ने जो धाराएं लगाई थी, उसमे 10 वर्ष की सज़ा है, और उसमे थाने से ज़मानत देने का कोई नियम नही है, साफ़ ज़हीर है कि पुलिस को भी ये पता है कि सोनू के ऊपर जो मुक़दमा दर्ज किया गया है वो भाजपा नेताओं के दबाव में दर्ज किया गया है, इसी लियें पुलिस ने उसे थाने से ही ज़मानत दे दी,

वहीं अब सोनू ने प्रदर्शन करने के अगले दिन भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल द्वारा उसे की गई लगभग 7 मिनट से ज़्यादा समय की कॉल की ऑडियो सार्वजनिक की है, उस ऑडियो में भाजपा मेयर सोनू को धमकी दे रहे हैं, कि वो उसे जानते नही हैं, और उसके ख़िलाफ़ कार्यवाही करायेंगे, फिलहाल ये ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाजपा मेयर विनोद अग्रवाल ने सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बने ग्रुप से ख़ुद लेफ़्ट करना शुरू कर दिया है, और मीडिया के कॉल भी वो रिसीव नही कर रहे हैं।

सुने ऑडियो



Next Story