- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- मुरादाबाद में प्रेमिका...
मुरादाबाद में प्रेमिका के चक्कर में लिखा दिया फर्जी लूट का मुकद्दमा, 36 घंटे में पुलिस ने किया खुलासा
मुरादाबाद में एक चावल कारोबारी ने जबलपुर में रहने वाली अपनी प्रेमिका से मिलने के लिये अपने ही साथ लूट का नाटक रच डाला, मुरादाबाद पुलिस ने 36 घंटे में ही इस फ़र्ज़ी लूट का ख़ुलासा कर कारोबारी के पास से एक लाख 26 हज़ार रुपये बरामद कर गिरफ्तार कर लिया है।
थाने में खड़ा ये युवक शुऐब चावल कारोबारी है, शुऐब के मुताबिक उसके साथ ऑटो में सवार बदमाशों ने नशा देकर 3 लाख रुपये लूट लिए, पुलिस ने शुऐब की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी, जांच अधिकारी बालेन्द्र यादव ने लूट की घटना को संदिग्ध मानते हुये पीड़ित की निगरानी शुरू कर दी, पुलिस को यहां कामयाबी मिली, शुऐब ने अपने साथ हुई घटना के अगले ही दिन दिल्ली पहुंच गया, पुलिस भी शुऐब के पीछे-पीछे दिल्ली पहुंच गई, यहां शुऐब ने कुछ ख़रीदारी की, उसके बाद वो वापस मुरादाबाद पहुंच गया, यहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर जब सख़्ती से पूछताछ की, तो शुऐब ने पुलिस को सब सच सच बता दिया।
शुऐब का प्रेम छत्तीसगढ़ के जबलपुर की एक लड़की से चल रहा है, शुऐब ने अपनी प्रेमिका को महंगे गिफ़्ट देने के लिये अपने साथ ही लूट की फ़र्ज़ी घटना को अंजाम दे दिया, शुऐब ने अपने परिवार वालो को सवालों से बचने के 3 अगस्त को एक लाख 30 हज़ार रुपये अपनी ही दुकान में रखे चावल के बोरे में छुपा दिये, उसके बाद शुऐब ने अपने साथ बदमाशों द्वारा नशा देकर 3 लाख रुपये लूटने का नाटक रच डाला, पुलिस ने 36 घंटे में ही इस फ़र्ज़ी लूट का ख़ुलासा कर दिया।