
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- भाजपा चुनाव तो जीत रही...
मुरादाबाद
भाजपा चुनाव तो जीत रही है लेकिन भारत की पराजय हो रही है : गुलाम नबी आजाद
Arun Mishra
18 Sept 2018 12:47 PM IST

x
गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस, बीजेपी, मोदी सरकार, डीजल-पेट्रोल
मुरादाबाद : यूपी के जनपद मुरादाबाद में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए मंच से कहा कि भाजपाईयों ने अब नया काम शुरू कर दिया है हिन्दू और मुसलमान को लड़ा कर चुनाव जीतो ये उसमे कामयाब भी हो रहे हैं इनकी सोच तो कैंसर से भी बुरी है. भाजपा चुनाव तो जीत रही हैं लेकिन भारत की पराजय हो रही है.
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जितनी मोटी चमड़ी हाथी और ऊंट की मिलाकर होती है उतनी मोटी चमड़ी भाजपाइयों की है इन पर कोई असर नही होने वाला है. इसमें तो गोली भी नही जाने वाली अब ऐसी सरकार को आप कैसे समझायेंगे.
आज़ाद ने कहा कि ये इतनी ढीट और बेशर्म सरकार मैंने दुनिया में नही देखी, भारत बंद चल रहा था और उसी दिन पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ दिए. अरे इस सरकार की आंखों में जरा भी शर्म नही बची हैं.
रिपोर्ट : सागर रस्तोगी
Next Story