- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- मुरादाबाद से माल लादकर...
मुरादाबाद
मुरादाबाद से माल लादकर चली मालगाड़ी हुई डिरेल, व्यापरियों का लाखों रूपये का नुकसान
Shiv Kumar Mishra
20 Feb 2021 3:58 PM IST
x
मुरादाबाद। अलग-अलग देशों के लिये सजावटी आईटम लेकर मुरादाबाद से मुंबई जा रही कंटेनर एक्सपोर्ट ट्रेन संख्या MR7602287 ट्रेन राजस्थान में पटरी से उतर गई है. राजस्थान के अटाली मिर्ज़ापुर रेलवे स्टेशन के पास यह ट्रेन डिरेल हुई है.
रेवाड़ी रींगस स्टेशन के बीच डिरेल हुई ट्रेन में अलग अलग एक्सपर्ट फ़र्म के 60 कंटेनर लोड थे. ट्रेन डिरेल होने से मुरादाबाद के एक्सपोटर को करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. मुरादाबाद से पीतल, एल्मुनियम, कॉपर, शीशा, लौहे से बने सजावटी समान पूरी दुनिया मे एक्सपोर्ट होतें हैं. आज सुबह ट्रेन मुरादाबाद से मुंबई के लिये रवाना हुई थी.
Next Story