Archived

VIDEO : पार्लियामेंट में बैठे सारे एमपी आतंकबादी हैं, पूर्ब मुख्यमंत्री भी आतंकबादी था : मुस्तफा अली

Arun Mishra
6 Dec 2017 5:15 PM IST
VIDEO : पार्लियामेंट में बैठे सारे एमपी आतंकबादी हैं, पूर्ब मुख्यमंत्री भी आतंकबादी था : मुस्तफा अली
x
उन्होंने कहा कि जिस वक्त बाबरी मस्जिद शहीद हुई थी उस समय उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री भी एक आतंकबादी था?
मुरादाबाद : मुरादाबाद में आज बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के बैनर तले सेकड़ो कार्यकर्ताओं ने बाबरी मस्जिद विध्वंस की पच्चीस वीं बरसी मनाई साथ ही बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के फाउंडर मुस्तफा अली ने मंच से कार्यकर्तोओं को सम्बोधित करते हुए बिबादित बयान दिया है.
मुस्तफा अली ने कहा कि आतंकबादियों का अड्डा पार्लियामेंट बन चुका है एक से एक बड़ा आतंकी एमपी बन के पार्लियामेंट में जमा हो चुका है और पार्लियामेंट के अंदर एक से एक बड़ा मुजरिम बैठा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस वक्त बाबरी मस्जिद शहीद हुई थी उस समय उत्तरप्रदेश का मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी एक आतंकबादी था.
देखिए - VIDEO

Next Story