
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- चौराहे पर पति पत्नी का...
चौराहे पर पति पत्नी का हाई वोल्टेज ड्रामा, किस कदर पत्नी ने की मरम्मत देखिये वीडियो

सागर रस्तोगी
यह तस्वीरें जो आप अपने टेलीविजन स्क्रीन देख रहे यह किसी फिल्म का शार्ट नही है. बल्कि यह पति पत्नी और पत्नी का झगड़ा है जी हां यह मामला मुरादाबाद के सबसे व्यस्त चौराहे का है जिसने पुलिस व्यस्तता की पोल खोल के रख दी है.
मामला उत्तर प्रदेश मुरादाबाद के थाना शहर कोतवाली के निकट सबसे व्यस्त चौराहे गंज गुरहट्टी का है. जहाँ एक महिला का हाई बोल्टेज ड्रामा देखने मिला जब एक महिला बीच चौराहे पर एक युवक को मारपीट करते हुए खीच कर ले जा रही थी और लोग तमाशबीन बने खड़े इस हाई बोल्टेज ड्रामे को देख रहे थे.
महिला की माने तो बह युबक उसका पति है और दूसरी शादी कर के मुझे छोड़ना चहा रहा है और इसने मुझे घर से निकाल दिया है और मुझे कोई खर्चा नही देता. यह ड्रामा करीब 45 मिनट तक चोराहे पर चलता रहा जिस से पुलिस की पोल खुलती नजर आ रही है कि चोरहे से कुछ दूरी पर शहर कोतवाली और सीओ का दफ्तर भी स्थित है और पुलिस का कुछ पता ही नही है.