- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- अगर सब्जी नहीं लाएंगे...
मुरादाबाद
अगर सब्जी नहीं लाएंगे तो मंडी प्रशासन बोलते हैं कि लाइसेंस रद्द कर देंगे
Shiv Kumar Mishra
1 May 2020 9:40 AM IST
x
मुरादाबाद: कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण टमाटर व्यापारियों को काफी नुकसान हो रहा है। टमाटर व्यापारी बादशाह ने बताया कि इस बार की स्थिति बहुत खराब है। मंडी में रोज़ माल लाते हैं लेकिन टमाटर की बिक्री नहीं होने की वजह से टमाटर सड़ रहे हैं जिससे हमारा 2.50लाख रुपए का नुकसान हो रहा है।
टमाटर व्यापारी बादशाह अली का कहना है कि अगर सब्जी नहीं लाएंगे तो मंडी प्रशासन बोलते हैं कि लाइसेंस रद्द कर देंगे। माल का भाढ़ा भी इस बार नहीं निकला रहा। हम लोग बहुत परेशान हैं रोज़ 250 कैरेट माल खराब हो रहा है।
Next Story