- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- मुरादाबाद मे खुले आम...
मुरादाबाद मे खुले आम चल रहा अबैध जिस्मफरोशी का धंधा पुलिस कार्यवाही के नाम से झाड रही पल्ला
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के काशीराम कलौनी क्षेत्र के लोगों का कहना है कि काशीराम कॉलोनी में मकान नंबर 33 वा 46 के तीसरी मंजिल पर सेक्स रैकेट का धंधा खुलेआम हो रहा है क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस सेक्स रैकेट की मुखिया गीता और रजनी है गीता और रजनी छोटी छोटी लड़कियों को मकान नंबर 33 व 46 में लाती हैं और इनसे जिस्मफरोशी का धंधा कराती हैं क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस कमरे में बड़े-बड़े लोग बड़ी-बड़ी गाड़ियां लेकर आते हैं और कुछ ही देर में अपना काम कर कर चले जाते हैं
और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब भी कॉलोनी के लोग गीता और रजनी के इस सेक्स रैकेट धंधे का विरोध करते हैं तो गीता और रजनी अपने बदमाश साथियों को बुलाकर क्षेत्र के लोगों को धमकाना चालू कर देती है। आस पास के लोगों का कहना है कि सेक्स रैकेट के धंधे से वह बेहद परेशान हैं और उनका कहना है कि इससे छोटे-छोटे बच्चों पर काफी असर पड़ रहा है
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि थाना मझोला पुलिस को कई बार शिकायत करने के बावजूद इस सेक्स रैकेट के धंधे को क्षेत्र से नहीं बंद किया जाता उल्टा क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मझोला पुलिस उन्हें ही डांट कर थाने से भगा देती है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें थाना मझोला के कुछ पुलिसकर्मी क्षेत्र के लोगों को डांटते हुए और भगाते हुए नजर आ रहे हैं।
जिसके चलते क्षेत्र के लोगों ने इस सेक्स रैकेट के धंधे की शिकायत मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हमें आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही इस पर कार्यवाही करेंगे और क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गीता और रजनी इस तरीके से बेखौफ होकर धड़ल्ले से सेक्स रैकेट का कारोबार चला रही है और उनको किसी बात का भी डर नहीं है बिना किसी डर के गीता और रजनी खुलेआम सेक्स रैकेट चला रही है।