मुरादाबाद

International Yoga Day 2023: छोटे बच्चों ने अभिभावकों के साथ किया योग, योगाचार्य ने बच्चों को समझाया योग का महत्व

Arun Mishra
21 Jun 2023 7:22 PM IST
International Yoga Day 2023: छोटे बच्चों ने अभिभावकों के साथ किया योग, योगाचार्य ने बच्चों को समझाया योग का महत्व
x
कार्यक्रम में सर्व सम्मति से कार्यक्रम को पूर्ण सप्ताह जारी रखकर योग सप्ताह के रूप में मानने का निर्णय लिया गया।

मुरादाबाद : आज दिनांक 21 जून 2023 को रेलकुंज सोसायटी, मनोहरपुर रोड के तत्वावधान में विश्व योगा दिवस 2023 सोसायटी निवासियों द्वारा सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में मनाया गया । कार्यक्रम को योगाचार्य जितेंद्र सागर जी (न्यूरोथेरेपिस) जी द्वारा अपने 2 सहयोगियों के साथ योगाचार्य हितेश आनंद जी व वैदेही शर्मा जी के साथ संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में सोसायटी के प्रत्येक उम्र के छोटे बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भागीदारी करी, बच्चों को योगाचार्य जी द्वारा योग का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम में सर्व सम्मति से कार्यक्रम को पूर्ण सप्ताह जारी रखकर योग सप्ताह के रूप में मानने का निर्णय लिया गया।

कार्यक्रम में अजय कुमार वर्मा,यू पी सक्सेना, ऋषिपाल सिंह, नीतू श्रीवास्तव,डॉ जया, सीमा, नीलू, ऋतु सिंह,ऊषा रानी, उर्मिला, ममता शर्मा, कविता, मनमीत सिंह, आशीष गुप्ता,मीनाक्षी शर्मा, बीना गुप्ता, दीपा तनेजा, अमरीश गुप्ता,ओम लाठये, विजय वर्मा, रूचित शर्मा, उमेश कुमार, जितेन्द्र कुमार, अरविन्द, ललित मोहन भटनागर, विनीत, अरुण शर्मा, विशाल शर्मा 'लाठे' द्वारा भागीदारी की गई। बच्चों में अन्वी, आंशिका,आर्ची, मानिया, हरशीका, हारशील, सोम, सोन , विराट,आदवीक, अतीक्ष, कार्तिक, अभिराज, प्रथम आदि ने भागीदारी करी।

Next Story