मुरादाबाद

देश के नेताओं को जैसे पागल कुत्ते को गोली मारी जाती है, वैसे ही जनता को इनको गोली मार देनी चाहिये - मार्कण्डेय काटजू

Special Coverage News
17 March 2019 10:29 PM IST
देश के नेताओं को जैसे पागल कुत्ते को गोली मारी जाती है, वैसे ही जनता को इनको गोली मार देनी चाहिये - मार्कण्डेय काटजू
x

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मार्कंडेय काटजू आज एक स्कूल के कार्यक्रम में मुरादाबाद पहुंचे. कार्यक्रम से पहले उन्होंने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान काफी तल्ख़ लहज़े में बात की, मार्कंडेय काटजू ने कहा कि देश में जो नेता हैं, वह देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं, और ऐसे नेताओं को चाहे वह किसी भी पार्टी के हों,


उन्होंने कहा की जनता को उन्हें गोली मार देनी चाहिए. मार्कंडेय काटजू ने कहा कि वो न वोट देते हैं, ना उन्होंने कभी वोट दिया, और नही कभी वह वोट देंगे. एक दो को छोड़कर देश के सभी नेता लफंगे हूं, ठग हैं, माफिया व रास्कल हैं, ये सिर्फ़ अपना फ़ायदा सोचतें हैं, उन्हें फांसी दे देनी चाहिये.


उन्होंने कहा की जैसे पागल कुत्ते को गोली मारी जाती है. वैसे ही देश की जनता को इनको गोली मार देनी चाहिये, मंदिर निर्माण पर कहा कि राम भगवान नही थे, वो तो आम इंसान थे, तो उनका मंदिर क्यूं बने, में भी इंसान हूं, मेरा भी मंदिर बनवा दो,कहा कि देश मे संविधान बचा ही नही है, ये पार्लियामेंटरी डेमोक्रेसी पर यक़ीन ही नही है.

सुने पूरी बात


Special Coverage News

Special Coverage News

    Next Story