मुरादाबाद

लारेंस बिश्रोई गैंग की लेडी डॉन मुरादाबाद से अरेस्ट, पत‍ि की कराना चाहती थी हत्या, हथियारों की है शौक़ीन!

Arun Mishra
13 Sept 2021 9:18 AM IST
लारेंस बिश्रोई गैंग की लेडी डॉन मुरादाबाद से अरेस्ट, पत‍ि की कराना चाहती थी हत्या, हथियारों की है शौक़ीन!
x
. सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए इस लेडी डॉन की कई वीड‍ियो भी वायरल हुए हैं.

हर‍ियाणा में झज्जर पुलिस की अपराध शाखा ने लारेंस बिश्रोई गैंग से जुड़ी उस लेडी डॉन को उसके साथी सहित गिरफ्तार किया है जो कि हरियाणा, दिल्ली सहित अन्य प्रदेशों में हथियार सप्लाई करने का काम करती है. मंजू आर्य उर्फ मीनू नाम से कुख्यात यह लेडी डॉन सोशल मीडिया पर भी छाई रही है. सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए इस लेडी डॉन की कई वीड‍ियो भी वायरल हुए हैं.

मंजू आर्या उर्फ मीनू का मुख्य मकसद पिछले दिनों पंजाब के जालंधर में रहने वाले अपने पति व झज्जर के ही एक व्यक्ति की हत्या कराए जाने का था. लेकिन वह अपने मकसद में सफल हो पाती उससे पहले ही उसे पुलिस ने पकड़ ल‍िया. महिला पर अपने साथियों के साथ झज्जर व रोहतक में हथियारों के बल पर गाड़ी लूटने का भी आरोप है.

आरोप‍ियों से पूछताछ में हुआ था ये खुलासा

बता दें कि पिछले दिनों झज्जर पुलिस को कंट्रोल रूम पर सूचना मिली थी कि झज्जर से एक गाड़ी छीनी गई है. इसी सूचना पर पुलिस हरकत में आई और कुछ ही देर के प्रयासों के बाद गाड़ी को दो आरोपियों को धर दबोचने के बाद गाड़ी को बरामद कर लिया गया. गाड़ी छीनने के इस मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ था क‍ि घटना में एक लेडी महिला डॉन सहित चार अन्य बदमाश भी शामिल हैं.

पुलिस ने इसी जानकारी के बाद मामले में शामिल अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए. इसी दौरान पुलिस ने मुरादाबाद से लेडी डॉन मंजू आर्या को काबू उसके दिल्ली के एक अन्य साथी इकबाल सिंह जो कि गाड़ी छीनने की वारदातमें शामिल था, को काबू कर लिया.


पूछताछ में ही यह खुलासा हो पाया कि इनकी योजना झज्जर में एक व्यक्ति की हत्या करने के साथ-साथ लेडी डॉन मीनू के पंजाब जालंधर निवासी पति की हत्या की वारदात को भी अंजाम देना था. इसका कारण है कि लेडी डॉन की अपने पति के साथ नहीं बनती थी और वह उसे ठिकाने लगाना चाहती थी लेकिन इससे पहले ही इन्हें धर दबोचा गया. पुलिस ने दोनों को काबू कर इन सभी का एक दिन का रिमांड लिया है. रिमांड में पूछताछ के दौरान आरोपियों से कई अन्य संगीन वारदातों का खुलासा होने की पूरी-पूरी उम्मीद है. झज्जर से गाड़ी छीनने के मामले में इनके साथ वारदात में शामिल दो अन्य आरोपियों की अभी गिरफ्तारी होनी बाकी है.

Next Story