
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुरादाबाद
- /
- मधुमखियों के हमले से...

x
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आज खरनाक माने जाने वाली (बी वाई)नाम की मधुमखी के छत्ते ने पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह के पिता की जान ले ली. पांच दिन पूर्व इन्हें मधुमखियों के हमले में गम्भीर रूप से घायल अवस्था मे मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहाँ पर ईलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई. पिछले पांच दिनों बिगड़ी हालत के चलते मंत्री जी के पिता को वेंटिलेटर पर रखा गया था. अस्पताल में मंडलभर के तमाम भाजपा एवं अन्य दलों के नेताओ का आना जाना शुरू हो हुआ हैं.
उनके निधन से प्रदेश के बीजेपी कार्यालय पर शोक छा गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने मंत्री और उनके परिवार को शोक संवेदना भेजी है. वहीँ इलाके में इस खबर को सुनकर मंत्री के समर्थक और उनके शुभचिंतकों का उनके आवास पर पहुंचना शुरू हो गया है.

Special Coverage News
Next Story