Archived

बीजेपी की रात्रि चौपाल में चले लात घूंसे, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह हैरान, बुलाई अतिरिक्त पुलिस, देखें वीडियो

बीजेपी की रात्रि चौपाल में चले लात घूंसे, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह हैरान, बुलाई अतिरिक्त पुलिस, देखें वीडियो
x
मुरादाबाद में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज जनपद मुरादाबाद में चल रही रात्रि चौपाल में बिजली मुद्दे को लेकर दो पक्षो में जमकर लात घूंसे, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह देखते रह गए. लेकिन भीड़ उनकी बात सुनने को राजी नहीं थी

मुरादाबाद में प्रधान मंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज जनपद मुरादाबाद में चल रही रात्रि चौपाल में बिजली मुद्दे को लेकर दो पक्षो में जमकर लात घूंसे, राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह देखते रह गए. लेकिन भीड़ उनकी बात सुनने को राजी नहीं थी.


प्रधान मंत्री मोदी द्वारा चलाये जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत आज जनपद मुरादाबाद में चल रही रात्रि चौपाल में बिजली मुद्दे को लेकर दो पक्षो में जमकर लात घुसे चलने लगे और एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी होती रही. ये सब हंगामा भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह के सामने होता रहा और वो कुछ नही कर पाए. हंगामा बढ़ता देख भाजपा के पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बल बुला लिया. तब जाकर भीड़ को काबू किया गया. अरुण सिंह इस चौपाल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अथिति पहुचे थे.


जनपद मुरादाबाद के जिला मुख्यालय से मात्र दस किलोमीटर दूर स्थित दलित गांव नानकवाड़ी में स्वराज अभियान के अंतर्गत रात्रि चौपाल का कार्यक्रम चल रहा था. वक्ता अपने अपने विचार रख रहे थे. उनके बाद मुख्य अथिति अरुण सिंह को बोलने के लिए बुलाया गया. उन्होंने बोलना शुरू ही किया था,कि सामने से विरोध के स्वर सुनाई देने लगे. कुछ देर बाद ही बिजली न मिलने की बात पब्लिक में से किसी ने रख दी.


जिसके बाद वर्तमान ग्राम प्रधान पक्ष और पूर्व प्रधान पक्ष के लोग एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए मंच के सामने ही भिड गए. दोनों तरफ से लात घुसे चलने लगे. बेचारे मुख्य अथिति ये सब देखते रहे ,लेकिन कुछ कर नही पाए. हंगामा बढ़ता देख भाजपा पदाधिकारियों ने अतिरिक्त पुलिस बुला ली.


क्योकि एक पक्ष के लोग हंगामा करते हुए बार बार मंच की तरफ आ रहे थे. सूचना पर पहुँची पुलिस ने सबसे पहले तो मुख्य अतिथि को अपने घेरे में लेते हुए सुरक्षित किया और फिर हंगामा कर रहे लोगो को भी शांत किया. कुल मिलाकर नानकवाड़ी की रात्रि चौपाल हंगामे की भेंट चढ़ गई.

Next Story