
देखें साध्वी का वीडियो,अब मरना हैं या मारना हैं, मेरे साथ हुए बलात्कार में मुझे न्याय नहीं मिला, तो बेटी बचाओ और बेटी पढाओ नारा क्यों?

अब मरना हैं या मारना हैं ,ये कहना हैं एक भगवाधारी साध्वी का ,और ये सब भी वो मुरादाबाद एसएसपी के चौखट पर खड़ी बुलन्द आवाज मै कह रही हूँ. इनके साथ कुछ दूसरे साधु महात्मा भी मौजूद हैं. दरअसल ये आज आरपार की लड़ाई की तैयारी में पहुँची थी. इनके साथ सर्व ब्राह्मण सभा के कुछ पदाधिकारी भी मौजूद थे.
ये लोग विगत दिसम्बर 17 में दिन दहाड़े थाना भोजपुर क्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल में दबंग प्रधान इंतजार हुसैन बलात्कार का प्रयास किया था और असफल होने पर साध्वी के साथ जबरदस्त मारपीट की गई थी. जिसके बाद पीड़ित साध्वी ने अपनी आप बीती बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया था. जिसके बाद आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. लेकिन घटना के पांच महीने बाद भी दबंग आरोपी खुलेआम घूम रहा हैं,और पीड़ित साध्वी को एक भगवाधारी मुख्य मंत्रीे योगी आदित्यनाथ के बाद भी चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. आज सर्व ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष अभिषेक चौबे का कहना हैं कि अब कोई बहाने बाजी नही चलेगी, और एक ज्ञापन के माध्यम से उनके संगठन ये आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मुरादाबाद को सात दिन का समय दिया हैं ,फिर उनके बाद सर्वब्राह्मण महासभा के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आएंगे.