Archived

गौशाला ट्रस्ट चलाने वाले भगवाधारी पर उसकी बहु ने बंधक बनाकर यौन शोषण करने का आरोप

गौशाला ट्रस्ट चलाने वाले भगवाधारी पर उसकी बहु ने बंधक बनाकर यौन शोषण करने का आरोप
x
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में गौशाला ट्रस्ट चलाने वाले भगवाधारी पर उसकी बहु ने बंधक बनाकर यौन शोषण करने का आरोप लगा कर हड़कंप मचा दिया हैं. पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ मिलकर आईजी मुरादाबाद के सामने दबंग भगवाधारी द्वारा किये गए दुष्कर्म की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ फोटो खिंचवाकर रॉब गांठने वाले गौशाला ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उसकी बहु ने आईजी मुरादाबाद के कार्यालय में शिकायती पत्र में जो लिखा हैं,और उसके बाद मीडिया के कैमरों पर जो बताया उसे उनकर रोंगटे खड़े हो गए.

दरअसल पीड़िता मूल रूप से जनपद कानपुर की रहने वाली हैं. उसकी शादी मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र गौ सेवा ट्रस्ट चलाने वाले श्याम सुंदर महाराज के छोटे बेटे से एक साल पहले हुई थी. पीड़ित के अनुसार उसके ससुर श्याम सुंदर महाराज शादी के समय से ही उसके ऊपर गंदी नजर रखते थे. चार महीने पहले उसके ससुर ने उनके साथ दुष्कर्म किया. उसे जान से मारने धमकी दी.

जब उसने इस गंदी हरकत के लिए अपने से शिकायत की तो उनका कहना था,कि उसके परिवार में तो ये सब चलता ही हैं. अपने ऊपर लगातार हो रहे अत्याचार का जब पीड़िता ने विरोध किया तो भगवाधारी ससुर ने उसे गर्म तेल डाल कर बुरी तरह से जला भी दिया, और वह किसी को कोई बात बता न सके उसका मोबाइल भी तोड़ दिया.

पीड़ित ने रुंधे हुए गले से बताते हुए कहाँ की उसे तीन महीने तक घर के अंदर बंधक बना कर दुष्कर्म होता रहा. जिसके चलते उसकी स्थिति बिगड़ गई और पीड़िता ठीक प्रकार से बोल भी नही पा रही हैं.

पीड़िता एमबीए पास हैं और उन तीन महीने में गुजारे गए दर्द के चलते पीड़िता ठीक तरह बोल भी नही पा रही हैं. कानपुर से उनके साथ आये उनके मामा ने न्याय की गुहार लगाते हुए, भगवाधारी ससुर पर ठोस कारवाही की मांग दोहराई हैं.
सागर रस्तोगी
Next Story