
Archived
सपा विधायक का वीडियो वायरल, बिलारी मे गुजरात जैसा दंगा कराने की साजिश थी!
शिव कुमार मिश्र
24 Oct 2017 4:04 PM IST
x
जनपद मुरादाबाद की बिलारी विधान सभा सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक मोहम्मद फईम का एक वीडियो वायरल हुआ हैं. जिसमें वो अपने समर्थकों को भाजपा के प्रति उकसाते हुए भड़काऊ भाषण दे रहे हैं.
उनका कहना कि पिछली होली पर उनके घर पर हमला हुआ था. वो तो विधायक थे जिस कारण बच गए. वरना बिलारी मे गुजरात जैसा दंगा कराने की साजिश थी. दरअसल वो नगर पंचायत चुनाव के पूर्व एक जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे.

शिव कुमार मिश्र
Next Story