
पत्नी और 3 मासूम बच्चों को घर से निकाला, पुलिस ने महिला को हडकाया

मुरादाबाद में एक पौश कालोनी में आधी रात को एक माँ अपने 3 छोटे छोटे बच्चों के साथ अपने ही घर के बाहर बैठी हुई है. इसका कारण ये है कि इस महिला द्वारा पति की गलत हरकतों के विरोध करने पर अमीर पति ने इसे बच्चों समेत बाहर का रास्ता दिखादिया है और घर में ताला डालकर फरार हो गया है.
महिला का आरोप है कि उसका पति ब्याज का काम करता है और लाखों रूपये हर महीने कमाता है उसके तीन मकान है. लेकिन अय्याश प्रवृति का है. जिसका विरोध करने पर वो उसके साथ मारपीट भी करता है. महिला की शादी को लगभग 16 साल हो गए हैं. उसके दो बेटे और एक छोटी बेटी है. महिला का आरोप है कि आज भी उसने विरोध किया तो आरोपी पति ने ही पुलिस को बुला लिया. जिसके बाद वो खुद मुरादाबाद के पुलिस अधिकारियों के यहाँ पहुची.
लेकिन एसएसपी मुरादाबाद नहीं मिल पाए ,जब घर आई तो ताला पडा हुआ था इसी बीच बच्चे भी स्कूल से घर आ गए. लेकिन कहाँ जाती तो मैं यही बैठ गयी. पड़ोसियों ने मुझे रजाई गद्दे और फोल्डिंग पलंग दे दिया है. मैं तब तक यहाँ से नही जाउंगी जब तक मुझे घर में नहीं जाने देते. महिला दोपहर ढाई बजे से अब तक घर के बाहर बने कार पोर्च में स्कूल ड्रेस पहने हुए अपने मासूम बच्चों के साथ ठंड में ठिठुर रही है.
