मुरादाबाद

योगी के मंत्री बोले, 'सांसदों और विधायकों की निधि हो बंद'

Arun Mishra
26 Sept 2018 4:46 PM IST
योगी के मंत्री बोले, सांसदों और विधायकों की निधि हो बंद
x
ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि सभी विधायकों और सांसदों को मिलने वाली निधि भी बन्द हो जानी चाहिए?

मुरादाबाद : अपने बयानों से बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़े करने वाले यूपी में बीजेपी के सहयोगी और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि सांसदों और विधायकों की निधि बंद होनी चाहिए.

सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने बड़ा बयान देते हुए कहा हैं कि सभी विधायकों और सांसदों को मिलने वाली निधि भी बन्द हो जानी चाहिए, जब कोई निधि नही होगी तो राजनीति में अपराधी भी कम आएंगे. यहां आज मुरादाबाद में राजनीति में बढ़ते अपराधीकरण के सवाल पर बोल रहे थे.



राजभर ने कहा कि ससंद में जल्दी से एक बिल पास हो जाये जिससे कि अपराधी चुनाव न लड़ पाएं इस मामले मे सभी पार्टियां बराबर की दोषी हैं.अपराधीकरण तो पार्टिया करती हैं वो अपनी सरकार बनाने के लिए ऐसे लोगों को टिकिट दे देती हैं जो अपराध से जुड़े होते हैं और वह चुनाव जीत भी जाते हैं. उसके बाद उसके क्षेत्र की पुलिस उस जनप्रतिनिधिके सामने पंगु नजर आती हैं.

Next Story