उत्तर प्रदेश

चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण के मामले में मुख्तार के बेटे उमर को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जानें मामला

Sonali kesarwani
4 Nov 2023 2:32 PM IST
चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण के मामले में मुख्तार के बेटे उमर को हाईकोर्ट से मिली जमानत, जानें मामला
x
माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सशर्त अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार की है। इस मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को है। उमर अंसारी के वकील ने कोर्ट में कहा कि राजनीतिक कारणों से यह केस दर्ज कराया गया है।

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ बयान मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विधानसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को राहत देते हुए उमर की अग्रिम जमानत की अर्जी स्वीकार कर ली है। कोर्ट की तरफ से मिली यह राहत 30 नवंबर तक अगली सुनवाई तक के लिए है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस समित गोपाल की एकल पीठ ने उमर अंसारी की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई करते हुए यह आदेश दिया है। याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में दलील दी की राजनीतिक कारणों से यह मुकदमा दर्ज कराया गया है।

यह था भड़काऊ भाषण देने का मामला

बता दें कि पूरा मामला उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का है. माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने विधानसभा चुनाव के दौरान 3 मार्च 2022 को मऊ सदर में एक जनसभा में मंच से भाषण देते हुए प्रशासन को चुनाव बाद ठीक किए जाने की धमकी दी थी। इस धमकी को लेकर कोतवाली मऊ में मुकदमा दर्ज कराया गया था. फिलहाल इस मामले में उमर अंसारी फरार चल रहे हैं।

Also Read: हाईकोर्ट का अहम फैसला, कहा- भगवान को प्रसन्न करने के लिए धार्मिक स्थलों पर पटाखे फोड़ने का आदेश नहीं

अब्बास अंसारी को मिल चुकी है जमानत

वहीं, इस मामले में उनके बड़े भाई विधायक अब्बास अंसारी को जमानत मिल चुकी है। पहली अग्रिम जमानत अर्जी खारिज होने के बाद यह दूसरी अर्जी दाखिल की गई थी। जिसमे उन्हें अंतरिम जमानत मिली है। मामले की अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी। तब तक उमर अंसारी के लिए कोर्ट से राहत मिली है।

Also Read: इजरायल-हमास जंग पर पीएम मोदी ने की ऋषि सुनक से बात, व्यापार और निवेश को लेकर भी हुई चर्चा

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story