- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुलायम सिंह यादव का...
मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा सैफई, अंतिम दर्शन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, 'नेता जी' को दी श्रद्धांजलि
Mulayam Singh Yadav death: सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली.
मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर का काफिला लेकर आज शाम 5.23 बजे सैफई पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और समर्थकों का हुजूम उमड़ा और जब तक सूरज चांद रहेगा नेता जी का नाम रहेगा के नारे गूंजे।
सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है.
सीएम योगी ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही सीएम मौके पर पहुंच गए थे. अब उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और दूसरे नेता भी साथ खड़े हैं.