- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- अलविदा 'धरती पुत्र' :...
अलविदा 'धरती पुत्र' : जानिए- अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए मुलायम सिंह यादव, पूरी डिटेल
सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया. वे 82 साल के थे. उन्होंने आज सुबह 8:15 बजे अंतिम सांस ली. मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते कुछ दिन पहले मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को अस्पताल से सैफई ले जाया जा रहा है. कल दोपहर 3 बजे सैफई में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुलायम सिंह के परिवार को यूपी ही नहीं देश में सबसे बड़े सियासी कुनबे के रूप में जाना जाता है. मुलायम सिंह ने अपने परिवार के हर उस शख्स को सियासी पारी खेलने का मौका दिया, जिसने इसमें रुचि दिखाई. मुलायम ने सिर्फ अपने बेटे-भाई को राजनीति में आगे नहीं बढ़ाया बल्कि उनके भतीजे, बहुएं, पोते सभी सक्रिय राजनीति में हैं.
जानिए- अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए मुलायम सिंह
सपा संरक्षक मुलायम सिंह अपने पीछे अपने परिवार के लिए एक बड़ी राजनीतिक विरासत छोड़ गए है. साथ ही वे करीब 16.52 करोड़ रुपये की संपत्ति भी अपनी अगली पीढ़ी के लिए छोड़ गए.
साल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के मुताबिक मुलायम सिंह यादव की कुल नेटवर्थ (Mulayam Singh NetWorth) 16,52,44,300 रुपये थी. अपनी इस अचल संपत्ति का खुलासा करने के साथ ही उन्होंने जो जानकारी दी थी, उसके मुताबिक मुलायम सिंह और उनकी पत्नी साधना यादव (Sadhana Yadav) की सालाना कमाई 32.02 लाख रुपये थी.
लोकसभा चुनाव के समय पर जमा किए गए इस हलफनामे में दर्ज कराई गई जानकारी को देखें तो मुलायम सिंह यादव के पास खुद की कोई कार मौजूद नहीं थी. करोड़ों की संपत्ति मौजूद होने के बाद भी उनके ऊपर 2,13,80,000 रुपये का कर्ज (Debt) था और ये कर्ज उन्होंने खुद अपने बेटे और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से लिया था. हालांकि, यह कर्ज उन्होंने क्यों लिया था. इस बात का खुलासा नहीं किया गया.
5 साल में घट गई इतनी संपत्ति
पीटीआई के मुताबिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की संपत्ति में पांच साल के भीतर करीब 3 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी. इसमें कहा गया था कि साल 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के दौरान मुलायम सिंह यादव की ओर से दाखिल हलफनामे में जो जानकारी दी गई थी, उसके मुताबिक उनकी नेटवर्थ 19,72,59,817 रुपये थी. जो पांच साल बाद यानी 2019 में 16.52 करोड़ रुपये रह गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, सपा संरक्षक मुलायम सिंह कृषि और लोकसभा से मिलने वाले वेतन के जरिए कमाई करते थे. 2019 लोकसभा चुनाव के लिए जारी हलफनामे के अनुसार उनके बैंक खाते में 56 लाख रुपये जमा है और लगभग 16 लाख रुपये की नगदी है.