- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Mulayam Singh Yadav...
Mulayam Singh Yadav funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, सैफई में उमड़ा जन सैलाब
Mulayam Singh Yadav funeral: समाजवादी पार्टी के संरक्षक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज दोपहर को उनके पैतृक गांव सैफई में अंतिम संस्कार होगा. दोपहर तीन बजे सैफई मेला ग्राउंड में मुलायम का अंतिम संस्कार होगा। यह मैदान मुलायम सिंह की कोठी से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है।
सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं. जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें लोगों का बड़ा हुजूम देखने को मिल रहा है. हर कोई अपने नेता को आखिरी बार देखना चाहता है.
नेताजी पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि
मुलायम सिंह यादव अनंत सफर पर रवाना हो चुके हैं. वह पंचतत्व में विलीन हो गए. अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान लोगों ने धरती पुत्र अमर रहें के नारे लगाए.
उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पीएसपी प्रमुख शिवपाल यादव उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में मौजूद हैं। pic.twitter.com/RzX31qonwt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 11, 2022
नेताजी का पार्थिव शरीर महोत्सव मंच से निकाला गया
अंतिम संस्कार के लिए मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर महोत्सव मंच से निकाला गया. अब थोड़ी ही देर में अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
दिग्गज समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार को लोग उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई स्थित उनके पैतृक गांव में बड़ी संख्या में पहुंचे। इस बीच, वहां रुक रुक बारिश होती रही।
➡भूपेश बघेल, अशोक गहलोत अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद
➡अनिल अंबानी, अभिषेक बच्चन अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद
➡वरुण गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद
➡रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी अंत्येष्टि स्थल पर मौजूद।
अशोक गहलोत पहुंचे सैफई
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने के लिए सैफई पहुंच चुके हैं. इस बीच वहां पर अंतिम संस्कार की प्रक्रियाएं शुरू कर दी गई है. नेता जी के समर्थक और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जबतक सूरज चांद रहेगा, नेता जी का नाम रहेगा जैसे नारे लगा रहे हैं.
नेता जी अमर रहे के नारों से गूंजा सैफई
मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर सैफई में उस स्थान पर पहुंच गया है जहां उन्हें अंतिम विदाई दी जा जाएगी. इस वक्त लोगों का समंदर उमड़ा है. लोग नेताजी की एक झलक पाने को बेताब हैं. लोग पेड़ों पर चढ़ गए हैं और नेताजी अमर रहे के नारे लगा रहे हैं. मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर एक वाहन के जरिए सैफई लाया गया है. इस वाहन में अखिलेश यादव, बाबा रामदेव मौजूद के साथ कई अन्य वीआईपी मौजूद हैं.
अखिलेश यादव ने अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की
अलविदा 'नेता जी' : अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल यादव के साथ अंतिम संस्कार से पहले की विधियां की#MulayamSinghYadav #AkhileshYadav pic.twitter.com/lVXWxnFjA7
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) October 11, 2022
सीएम योगी ने मुलायम को दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैफई में मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी है. नेता जी के पार्थिव शरीर के सैफई आने से पहले ही सीएम मौके पर पहुंच गए थे. अब उन्होंने मुलायम सिंह यादव को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है. जो तस्वीर सामने आई है, उसमें अखिलेश यादव और दूसरे नेता भी साथ खड़े हैं.
शिवपाल-रामगोपाल यादव ने दी श्रद्धांजलि
प्रसपा चीफ शिवपाल यादव, सपा सांसद राम गोपाल यादव, बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि दी.
PSP chief Shivpal Singh Yadav, Samajwadi Party MP Ram Gopal Yadav, BJP MP Rita Bahuguna Joshi and other leaders & common people pay their last respects to veteran politician Mulayam Singh Yadav in Saifai, Uttar Pradesh.
— ANI (@ANI) October 11, 2022
(Source: Samajwadi Party's Social media) pic.twitter.com/eiZMsNnxJu
अंतिम दर्शन LIVE