- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- प्रेमिका की मौत के दो...
प्रेमिका की मौत के दो दिन बाद फांसी पर लटका मिला प्रेमी का शव, प्रेमिका के परिजनों पर हत्या का आरोप
मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर क्षेत्र में आज एक युवक का शव फांसी पर लटका मिला घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी। युवक के परिजनों का आरोप है कि एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते युवती के परिजनों ने युवक की हत्या की है। तीन दिन पहले युवती ने भी जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंसूरपुर निवासी 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र विष्णु पड़ोस की एक युवती के साथ प्रेम करता था।
अर्जुन के परिजनों का कहना है कि 3 दिन पूर्व वह युवती से मिलने उसके घर गया था, जहां युवती के परिजनों ने दोनों को बातचीत करते हुए पकड़ लिया था, जिसके बाद युवती के परिजनों ने युवक के घर आकर धमकी दी थी कि यदि उसने उनकी पुत्री से मिलना नहीं छोड़ा तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे ।
बताया गया कि 2 दिन पूर्व युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या कर ली थी। युवक भी तभी से लापता था आज अर्जुन का शव मंसूरपुर के जंगल में पेड़ से लटका मिला मौके पर भीड़ जुट गई और घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर तहकीकात शुरू कर दी मृतक के भाई ने युवती के परिजनों पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुटी है।
अरविन्द कुमार की रिपोर्ट