मुज्जफरनगर

मुज़फ्फ़रनगर : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Arun Mishra
23 Jun 2023 11:28 AM IST
मुज़फ्फ़रनगर : आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व में जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
x
देश के आबादी की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है।

मुज़फ्फ़रनगर : देश के आबादी की दृष्टि से सबसे बड़े राज्य उत्तरप्रदेश में बिजली की अघोषित कटौती हो रही है। जनता बिजली कटौती से त्राहिमाम कर रही है। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती का संकट लोग झेल रहे हैं। गर्मी की वजह से अस्पतालों में लोग भर्ती हो रहे हैं और मौत हो रही हैं। अकेले पूर्वाचल में सैकड़ों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। अस्पतालों में भर्ती मरीज गर्मी से बेहाल होकर भाग रहे हैं और गर्मी के कारण तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं।

आम आदमी पार्टी, प्रदेश सरकार के मुखिया द्वारा जनता की मूलभूत आवश्यकता की अनदेखी का विरोध करते हुए प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी के दिशानिर्देशानुसार, दिनांक २२-०६-२०२३ को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया गया। इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी की मुजफ्फरनगर इकाई ने जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ के साथ जिला मुख्यालय पहुँच जिलाधिकारी को आपन सौंपा।

जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान जी ने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्य है कि 21वी सदी में लोगों को बिजली जैसी मूलभूत आवश्यकता की पूर्ति नहीं हो रही है। बिजली आपूर्ति न होने की वजह से गर्मी के कारण लोगों की मौत हुई है ये मौत नहीं हत्या है। लोगों की मौतों पर भाजपा के मंत्री संवेदनहीन बयान दे रहे हैं। ये दुःखद है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार बिना कटौती 24 घंटे बिजली दिल्ली की जनता को उपलब्ध करा रही है। उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार से जानना चाहती है कि जब दिल्ली की जनता को मुफ्त और बिना कटौती 24 घंटे बिजली उपलब्ध हो सकती है तो उत्तर प्रदेश की जनता को देश में सबसे महंगी और बिना कटौती 24 घंटे बिजली क्यों नहीं उपलब्ध हो पा रही है।

पश्चिम प्रान्त के उपाध्यक्ष अकील राणा जी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश की जनता को मुफ्त और 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था आखिर यह वादा जुमला क्यों हो गया, आप अवगत होंगे कि आज उत्तर प्रदेश में 27000 मेगावाट बिजली की जरूरत है, और मात्र 4 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। 23 हजार मेगावाट बिजली बाहर से खरीदी जा रही है। उसके बावजूद 10-12 घंटे की बिजली कटौती होती है।

जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ अजय चौधरी जी ने कहा कि इस भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से सुबे के किसान बेहद परेशान है। खरीफ फसलों की सिंचाई का समय हैं और मुख्यता गन्ने की फसल को इस समय सिंचाई की आवश्यकता हैं लेकिन बिजली की अघोषित कटौती से किसान फसलों में पानी की व्यवस्था नहीं कर पा रहे है। बिजली विभाग में वर्तमान में 1 लाख कर्मचारियों की जरूरत है लेकिन मात्र 34 हजार कर्मचारी बिजली विभाग में कार्यरत है। 66 हजार बिजली कर्मचारियों की कमी है, जिसकी वजह से विभाग ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। ट्रांसफार्मर फूंक जा रहे है, जगह जगह तार टूट रहे है। कर्मचारियों के अभाव में काम नहीं हो पा रहा है और लोग गर्मी में रहने को मजबूर है। आम आदमी पार्टी ने आज गुरुवार को पूरे प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर आपसे निम्नलिखित मांग की है। प्रदेश में निर्वाध बिजली आपूर्ति कराई जाये जिससे इस भयंकर गर्मी से लोगों की निजात मिल सके और लोगों की मौर न हो गर्मी के कारण प्रदेश में जो मौत हुई है उन मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी दी जाये। 31 बिजली विभाग में रिक्त पदों को जल्द से जल्द भरा जाये।आज के प्रदर्शन में मौजूद रहे अकील राणा Sakuran Singh सरताज 2 अजय गर्ग Ajay Chandhary Sayeen वैभव त्यागी मंडल प्रभारी सोशल मीडिया कुलदीप तोमर उपाध्यक्ष गोपाल सिंघल उपाध्यक्ष आसिफ विधान सभा उपाध्यक्ष हिमांशु तोमर , राजू, सह मीडिया अफराज अली आदि लोग मौजूद रहे


नौशाद राजपूत की रिपोर्ट

Next Story