
अमित शाह की पकौड़ा पर बड़ी मुश्किल, केस दर्ज 28 फरवरी को सुनवाई

पकौड़े को लेकर इस समय पूरे देश में माहौल गर्म है. यह बयान सत्तापूर्ण भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दिया है. इस बयान से जहाँ बीजेपी समर्थक चाय की तरह भुनाने में लगे है तो विपक्ष इसे बेरोजगार युवा की तौहीन बताकर घेरने पर लगे है. इसी क्रम को लेकर उनके खिलाफ मुजफ्फरनगर में अमित शाह के खिलाफ केश दर्ज किया गया है.
पकौड़े को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बयान पर मुजफ्फरनगर कोर्ट में परिवाद दायर हुआ है. यह केस सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने दायर किया है. मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी( सीजेएम) हरि प्रसाद की कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के लिए 28 फरवरी की तारीख तय की है.
हाशमी ने कहा है कि सात फरवरी को कई टीवी चैनलों पर प्रसारित समाचार में अमित शाह को यह कहते हुए दिखाया गया कि बेरोजगार युवकों के पकौड़ना बेचने में बुराई नहीं है. हाशमी के मुताबिक शाह के इस बयान से नौजवानों में हीनभावना पनप रही है, पढ़े-लिखे युवाओं की भावनाओं को यह ठेस पहुंचाने वाला बयान है.
