मुज्जफरनगर

अवैध तमंचे के साथ वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला गिरफ्तार

अवैध तमंचे के साथ वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला गिरफ्तार
x

मुजफ्फरनगर( जितेन्द्र राठी)

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर की पुलिस ने एक ऐसे आरोपी युवक को गिरफ़्तार किया है। जो अवैध तमंचे के साथ अपना वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का शौक रखता फ़रमाता था।इस युवक का ये शौक उस समय उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया,जब अवैध तमंचे के साथ इसकी एक वायरल वीडियो का आलाधिकारियों ने संज्ञान ले लिया। बस फिर क्या था,आनन फ़ानन में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने इस युवक को पहुँचा दिया सलाखों के पीछे।

दरअसल कुछ दिन पूर्व मंसूरपुर थाना क्षेत्र के पुरबालियान गाँव निवासी एक युवक जीशान पुत्र ईस्लाम का हाथो में दो अवैध तमंचे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसके चलते मंसूरपुर थाना पुलिस ने आलाधिकारियों के निर्देशन पर आरोपी युवक जीशान के विरुद्ध 3 / 25 आयुद्ध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जीशान को गिरफ़्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story