- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में बड़ा...
मुज्जफरनगर
मुजफ्फरनगर में बड़ा हादसा : गोदाम मे पटाखे बना रहे थे किशोर.. अचानक हुआ विस्फोट और दो मासूमों की हुई मौत
Arun Mishra
22 Jan 2024 2:35 PM IST
x
कैलावडा कला मे एक घर मे बने पटाखों के गोदाम मे अचानक आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 2 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई।
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर के गांव कैलावडा कला मे एक घर मे बने पटाखों के गोदाम मे अचानक आग लगने के बाद हुए विस्फोट से 2 बच्चो की दर्दनाक मौत हो गई। 14 साल का दीपांकर पुत्र ऋषिपाल और 12 साल का पारस पुत्र अजय इस हादसे मे काल का ग्रास बने हैं। बिट्टू नाम का कारीगर बुरी तरह झूलसा हैं उसे रेफर किया गया हैं। यहाँ पटाखा गोदाम शादाब पुत्र शकील का बताया गया हैं।
थानाक्षेत्र खतौली के अन्तर्गत ग्राम कैलावड़ा में मकान में विस्फोट होने से कमरे की छत गिरने के कारण 02 किशोरों की मृत्यु व 01 व्यक्ति के घायल हो जाने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री सत्यनारायण प्रजापत ने क्या कहा, सुनिए-
Arun Mishra
Next Story