
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- जिम में मिले...
जिम में मिले युवक-युवती के रक्तरंजित शव, ऑनर किलिंग की आशंका

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को एक जिम में युवक-युवती के रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवक के परिजनों ने मामला आॅनर किलिंग का बताया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी अंबा विहार में लेडी जिम के भीतर युवक-युवती शव मिले हैं। भीतर से गेट लॉक लगा होने के कारण पुलिस दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई। युवती को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतारा गया है, जबकि युवक का गोली मारी गई है। कमरे के अंदर ही तमंचा और तबल पड़ा मिला है।
जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले ही प्रेम प्रसंग के चलते सिटी कोतवाली के अम्बा विहार निवासी इस्लामुददीन की बेटी रोशन आरा ने खतौली के गांव भैंसी निवासी वसीम से कुछ दिनों पूर्व कोर्ट मैरिज कर ली थी। यह बात युवक ने परिजनों से छुपाए रखी। अब परिजन युवक के रिश्ते की तैयारी में थे, तभी उन्हें कोर्ट मैरिज की जानकारी हुई।
