- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर : रोडवेज बस...
मुज्जफरनगर
मुजफ्फरनगर : रोडवेज बस के ब्रेक फेल, कई लोगों को किया घायल, ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार
Shiv Kumar Mishra
20 Dec 2023 8:33 PM IST
x
बस ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया
जनपद मुजफ्फरनगर के चरथावल विकासखंड के ठीक सामने मुजफ्फरनगर की ओर से थाना भवन की ओर जा रही एक रोडवेज बस ने सड़क के किनारे ठेली लगा रहे युवक व अन्य कई युवकों को कुचल दिया. बस ड्राइवर बस लेकर मौके से फरार हो गया.
जिसमें साकिब पुत्र शकील, व जावेद पुत्र मोहसिन, निवासी ग्राम कुल्हेरी जिला मुजफ्फरनगर नौशाद पुत्र शहाबुद्दीन, व सद्दाम पुत्र नौशाद, निवासी ग्राम भैसानी जिला शामली आदि व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.
थाना चरथावल पुलिस ने मोके पर पहुंचकर घायलों को चरथावल CHC पर भर्ती कराया. कुचले गए सभी व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को जिला अस्पताल किया गया रेफर. एक युवक को भी चोट आई है, जिसकी बाईक भी टूट गई.
Next Story