
Archived
अभिनंदन संम्मान समारोह किया आयोजित, एसएसपी अनंत देव तिवारी का किया जनता ने मुजफ्फरनगर में स्वागत सम्मान
शिव कुमार मिश्र
7 Feb 2018 5:54 PM IST

x
मुजफ्फरनगर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव तिवारी द्वारा सौहार्दपूर्ण एवं भय मुक्त वातावरण बनाने में जिले जो अहम भूमिका निभाई है. उससे उनका जिले का हर नागरिक सम्मान करना चाहता है साथ ही बधाई देना चाहता है.
आज एसएसपी अनंत देव तिवारी व उनकी टीम द्वारा उत्कृष्ट किए गए कार्यों से प्रभावित होकर मीरापुर के MD इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्षेत्रवासियों ने सम्मान समारोह आयोजित किया. जिस में मुख्य रुप से एसएसपी अनंत देव तिवारी, एसपी सिटी ओमवीर सिंह, देहात एसपी ,एसपी क्राइम, सीओ जानसठ वह क्षेत्र के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे.
आपको बता दें कि जनपद मुजफ्फरनगर से एसएसपी अनंत देव तिवारी ने चार्ज लेने के बाद जो ताबड़ तोड़ गिरफ्तारी और एनकाउंटर किये. जिले से अपराधियों को भागना पड़ा या फिर जेल जाकर अपनी जमानत तक निरस्त करानी पड़ी. काश यही प्रणाली पुरे यूपी में अपराध पर लागू तो कुछ हद तक काबू पाया जा सकता है. जिले की जनता के दिल में एसएसपी ने एक अमित छाप छोड़ दी है जिसे जनपद वासी भुला नहीं सकते है.
Next Story