मुज्जफरनगर

फरमानी नाज ने जन्माष्टमी में कृष्ण भक्ति में लीन होकर गाया भजन 'दीवानी दीवानी', कुछ ही देर में लाखों लोगों ने देखा

Shiv Kumar Mishra
18 Aug 2022 4:48 PM IST
फरमानी नाज ने जन्माष्टमी में कृष्ण भक्ति में लीन होकर गाया भजन दीवानी दीवानी, कुछ ही देर में लाखों लोगों ने देखा
x

'हर हर शंभू' (Har har Sambhu) गाकर मशहूर हुई फरमानी नाज (Farmani Naaz) जन्माष्टमी में कृष्ण भजन गाकर सुर्खियों में आ गई हैं. उन्होंने विरोध से बेपरवाह होकर 'दीवानी दीवानी' नाम का नया भजन रिलीज किया है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. लोग उनकी गायकी की प्रशंसा कर रहे हैं.

कृष्ण जन्माष्टमी के पावन मौके पर श्रद्धालु नया भक्ति गीत सुनना पसंद करते हैं, जिसे फरमानी नाज ने पहले ही भांप लिया था. उन्होंने अपना नया भक्ति गीत रिलीज किया है, जिसका नाम 'दीवानी दीवानी' है. लोगों को उनकी आवाज में गाना पसंद भी आ रहा है. सिंगर का म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

फरमान नाज की गायकी की तारीफ कर रहे लोग

गाने 'दीवानी दीवानी' में लोगों को फरमानी नाज की आवाज अच्छी लग रही है. वे सिंगर की जमकर तारीफ कर रहे हैं. गाने के बोल अनुज मुलहेड़ा और राज हिंडसन ने मिलकर तैयार किए हैं. सिंगर की सुकूनदेह आवाज में भजन सुनकर फैंस रोमांचित हो गए हैं. एक यूजर लिखता है, 'आपने बहुत अच्छा गाया है.'

फरमानी नाज ने विरोध से बेपरवाह होकर गाया कृष्ण भजन

फरमानी नाज ने अपनी गायकी से लोगों का दिल जीत लिया है. लोगों को उन पर गर्व हो रहा है. उन्होंने यह गाना कल 17 अगस्त को रिलीज किया था, जिसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने पर तेजी से व्यूज आ रहे हैं. सिंगर कुछ दिनों पहले भी कृष्ण भक्ति में लीन नजर आई थीं. लोगों ने तब उन्हें विरोध से बेपरवाह होकर 'हरे हरे कृष्णा' गाते हुए देखा था.



फरमानी नाज 'हर हर शंभू' गाकर हुई थीं लोकप्रिय

वे 'हर हर शंभू' गाने के बाद से काफी लोकप्रिय हो गई हैं. लोग अब ज्यादा से ज्यादा उनके गाने सुनना पसंद करते हैं. हालांकि, सिंगर की आवाज में गाया 'हर हर शंभू' यूट्यूब से हट गया है, क्योंकि वे इस गाने की ऑरिजिनल सिंगर नहीं थीं. फरमानी के खिलाफ शिकायत होने के बाद, यूट्यूब से उनका गाया 'हर हर शंभू' डिलीट हो गया था.

Next Story