- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में पुलिस...
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में गोली लगी, मुठभेड़ में एक बदमाश फरार!
मुजफ्फरनगर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसमें मुठभेड़ में लुटेरे हिमांशु को पैर में गोली लगी है वहीं एक बदमाश फरार हो गया है। घायल से 1 बाइक, 1 तमंचा-कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश पर लूट-हत्या-चोरी के 12 केस दर्ज है। बुढाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आनंद देव मिश्रा ने नवनियुक्त एसएसपी अभिषेक सिंह को जिले में पहली मुठभेड़ सलामी दी है. मुठभेड़ की सूचना पर कई थानों की फोर्स के साथ एसपी ग्रामीण संजय कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं।
थाना बुढाना पुलिस की ग्राम परासौली नहर पटरी पर बदमाशों के साथ हुई पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 01 वांछित अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 मोटरसाईकिल स्पलेण्डर प्लस बिना नम्बर व अवैध तमंचा मय 1 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त हिमांशु उर्फ काला उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है। जिसपर लूट, हत्या,चोरी, गैगस्टर जैसी संगीन धाराओं में 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त मु0अ0स0 170/23 धारा 392 भादवि थाना तितरो जिला सहारनपुर से वांछित चल रहा था। अभियुक्त के विस्तृत आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।