मुज्जफरनगर

मुजफ्फरनगर में यहां लगा भाजपा नेताओं के आने पर प्रतिबंध, आंदोलन का ऐलान

Special Coverage News
20 Nov 2018 1:48 PM GMT
मुजफ्फरनगर में यहां लगा भाजपा नेताओं के आने पर प्रतिबंध, आंदोलन का ऐलान
x
लोगों ने आज भाजपा के नेताओं के क्षेत्र में घुसने पर प्रतिबंध लगाते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है।

शंकर शर्मा की रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर : नगर पालिका परिषद द्वारा दिए गए नोटिस को लेकर नगर के मोहल्ला जनकपुरी के लोगों में रोष पनप रहा है। मोहल्ले वासियों ने आज भाजपा के नेताओं के क्षेत्र में घुसने पर प्रतिबंध लगाते हुए आंदोलन करने का ऐलान किया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नगर के मोहल्ला जनकपुरी में 44 परिवारों को नगर पालिका द्वारा अवैध नोटिस जारी किए गए हैं। मोहल्लेवासियों का आरोप है कि उनके पास मकानों के सभी दस्तावेज उपलब्ध है और वह करीब 30-35 वर्षों से इन मकान में रह रहे हैं। नगर पालिका द्वारा उनके मकानों की जमीन को सरकारी बताते हुए उन्हें नोटिस जारी किए गए हैं। इस मामले में मोहल्लेवासियों ने भाजपा के नेताओं तथा जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात कर उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया, मगर अभी तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पाया जिसके चलते मोहल्लेवासियों में रोष व्याप्त है।

मोहल्ले वासियों ने आज बीजेपी नेताओं के क्षेत्र में घुसने पर प्रतिबंध लगाने का एलान करते हुए कहा कि वह 2019 में बीजेपी का विरोध तथा बहिष्कार करेंगे। मोहल्लेवासियों ने अवैध नोटिस निरस्त ना किए जाने तक आंदोलन करने का ऐलान किया है। आज संबंध में एक सभा का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डॉक्टर कवरपाल व संचालन जनेश्वर प्रसाद उपाध्याय द्वारा किया गया।

इस दौरान प्रशांत त्यागी, विनोद गोयल, कंवर पाल शर्मा, जितेंद्र पाल, ब्रहमपाल, अमित, विजेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, नरेश जैन, रामगोपाल, सभासद ओम सिंह, जोगेंद्र त्यागी, राम कुमार, राम नरेश सिंह, शिव कुमार, अनिल शर्मा, इंद्रपाल कोरी, संदीप पाल, अजय, संगीता त्यागी, कृष्ण कुमार, विकास, जगबीर सिंह, ओमवीर सिंह, योगेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विकी जोगी, मुकेश कुमार, महावीर सिंह, प्रभात कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Next Story