- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में आर्थिक...
मुजफ्फरनगर में आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने की आत्महत्या
मुजफ्फरनगर में आर्थिक तंगी से परेशान किसान ने आत्महत्या कर ली. किसान ने अपने खेत में पेड़ से लटक कर आत्महत्या की है. किसान की आत्महत्या की खबर जंगल में आग की तरह फ़ैल गई. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव को पेड़ से उतरवाया.
मिली जानकारी के मुताबिक भौराकलां थाना क्षेत्र के सिसौली कस्बे निवासी किसान शुगर मिल द्वारा गन्ने की पर्ची ना मिलने से परेशान था. गुस्साए ग्रामीणों ने शव को खेत में रखकर हंगामा शुरू किया . किसान गन्ने की पर्ची न मिलने से खेत में खड़ी फसल को लेकर परेशान था.
अब मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण शव नहीं उठने दे रहे हैं.मृतक ओमपाल सिंह 6 बीघा खेती का किसान है. खतौली त्रिवेणी शुगर मिल ने किसान को गन्ने की पर्ची नहीं दी थी. अब किसान की मौत के बाद हडकम्प मच गया है.
जबकि परिजनों के मुताबिक ओमपाल सिंह 45 वर्ष के थे. गन्ना खेत में खड़ा है और कुछ छुला पड़ा है. जो मिल में जाना था और मिल बन्द हो गया और गन्ने का भुगतान भी नहीं हुआ जो मिल में डाला था इसी लिए फांसी लगा ली.