- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर में किसान...
मुज़फ्फरनगर। जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत में बीती रात खेत पर पानी चलाने गए एक किसान की फांसी लगाकर हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात, सीओ जानसठ व भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जानसठ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत निवासी प्रवेश पुत्र रामे बीती रात अपने खेतों पर पानी चलाने गया था। आज सुबह जब प्रवेश की मां खेत पर पहुंची तो उसे प्रवेश की लाश खेत में ही खाट पर पडी मिली।
बताया जा रहा है कि उसके हाथ और पैर बांधने के बाद उसकी फांसी लगाकर हत्या की गई थी। घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह तथा सीओ शकील अहमद भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उधर, परिजनों का आरोप है कि प्रवेश की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है। प्रवेश ने किसी व्यक्ति से दो लाख रुपये उधार लिए थे, जिसके लिए उससे ब्याज आदि जोडकर 7 लाख रुपये की मांग की जा रही थी। पुलिस घटना से जुडे हर पहलू की जांच कर रही है।