मुज्जफरनगर

मुजफ्फरनगर की 12 फैक्ट्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हडकम्प

Arun Mishra
17 Oct 2018 6:55 AM GMT
मुजफ्फरनगर की 12 फैक्ट्रियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मचा हडकम्प
x
मुजफ्फरनगर की बुढाना शुगर मिल सहित 12 औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ प्रदूषण फैलाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है?

मुजफ्फरनगर : यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर की बुढाना शुगर मिल सहित 12 औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ प्रदूषण फैलाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिससे जिले में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, महीनों पहले एनजीटी के निर्देश पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड तथा जल निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सहारनपुर से लेकर गाजियाबाद तक औद्योगिक इकाईयों के पानी की सैम्पलिंग की थी और ये जांच में फेल हो गए थे।

एनजीटी ने इसके बाद सख्त कदम उठाते हुए मुकदमे दर्ज कराने के निर्देश दिए थे। शामली और मुजफ्फरनगर में 12 औद्योगिक इकाईयो के खिलाफ काईवाई के निर्देश दिए गए थे। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर में बजाज हिन्दुथतान शुगर मिल, गर्ग डुप्लेक्स, बिंदल डुप्लेक्स की यूनिट वन तथा यूनिट टू, शाकुंभरी पेपर मिल, एनएस पेपर मिल यूनिट वन, यूनिट टू, टिहरी पेपर मिल, केके डूपलेक्स, परिजात पेपर मिल आदि पर जल प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण १९७४ की धारा ४३/ ४४ के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की गई।

रिपोर्ट : शंकर शर्मा

Next Story