मुज्जफरनगर

शादी के महज 5 दिन में ही पत्नी की प्रताड़ना से तंग आया पति, जहर खाकर की खुदकुशी

Shiv Kumar Mishra
20 Nov 2021 2:31 PM IST
शादी के महज 5 दिन में ही पत्नी की प्रताड़ना से तंग आया पति, जहर खाकर की खुदकुशी
x

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक गांव में नवविवाहित 23 वर्षीय युवक ने शादी के महज 5 दिन बाद ही अपनी पत्नी और साले द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि घटना शुक्रवार को बाबरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक प्रयास (23 वर्षीय) ने 14 नवंबर को कोमल नाम की महिला से शादी की थी और महज 5 दिन बाद ही शुक्रवार को उसने शामली जिले के चूंसा गांव में कोई जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक की बहन सीमा द्वारा पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसकी भाभी कोमल और भाभी के भाई नितिन कुमार द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद उसके भाई प्रयास ने खुदकुशी जैसा यह कदम उठाया। पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।



Next Story