- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मेहंदी को लेकर विधायक...
मेहंदी को लेकर विधायक विक्रम सैनी का बयान, मेहंदी की आड़ में मुस्लिम युवक करते हैं लव जिहाद
हिंदुओं के आस्था के त्योहार करवा चौथ पर मेहंदी लगाने को लेकर अनेक हिंदूवादी संगठन सामने आ रहे हैं विरोध हिंदू महिलाओं को मुस्लिम युवकों द्वारा मेहंदी लगाने को लेकर है क्योंकि पिछले सालों से लगातार मुजफ्फरनगर में ब्यूटी पार्लरो पर करवा चौथ के त्यौहार से पहले भारी संख्या में मुस्लिम युवक हिंदू महिलाओं को मेहंदी लगाते पाए जाते थे।
विधायक ने कहा की इसके बाद मुजफ्फरनगर के अग्रणी हिंदूवादी संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू किया तो विरोध बढ़ता हुआ राजनीतिक तक पहुंच गया जिसमें भाजपा विधायक विक्रम सैनी ने आज कोर्ट में पेश होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मेहंदी और भाईचारा कायम रखने को लेकर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि वैसे तो हिंदू महिलाओं को मेहंदी घर पर ही लगानी चाहिए क्योंकि बहुत घरों में बेटियां घर पर मेहंदी लगाना जानती है मुस्लिम युवकों से मेहंदी लगवानी गलत है क्योंकि उनका इरादा मेहंदी लगाना नहीं होता बल्कि लव जिहाद का इरादा होता है और इसी की आड़ में वे लव जिहाद करते हैं।
वही 2 दिन पहले एक हिंदू संगठन द्वारा लठ पूजन को लेकर उन्होंने कहा कि अगर हमारी बहन बेटियों के साथ कुछ गलत होगा तो गुस्से में लठ भी चलेंगे उन्होंने कहा कि हिंदुओं के त्योहारों में मुस्लिम खुशियां नहीं मनाते कुछ लोग अच्छे भी होते हैं मगर अगर वह लोग हमारी होली पर खुशियां मनाएं या हमारी दीपावली पर हमारे साथ खुशियां मनाएं तो हम भी उनकी ईद का सम्मान करेंगे और मुस्लिम अगर होली पर हम से रंग लगवा आएंगे और दीपावली पर प्रत्येक मुस्लिम अपने घर में 11 दीपक जल आएगा तो हम भी उनके त्यौहार पर उनका सम्मान करेंगे।