मुज्जफरनगर

मुज़फ़्फ़रनगर : शाह इस्लामिक लाइब्रेरी में एक माही उर्दू व इस्लामिक शिक्षा समर कैंप का आयोजित

Arun Mishra
21 Jun 2023 5:03 PM IST
मुज़फ़्फ़रनगर : शाह इस्लामिक लाइब्रेरी में एक माही उर्दू व इस्लामिक शिक्षा समर कैंप का आयोजित
x
शाह इस्लामिक लाइब्रेरी पिछले 23 सालों से इल्म की शमा को रोशन करने में लगी हुई है.

जनपद मुजफ्फरनगर के लोहिया बाजार में स्थित शाह इस्लामिक लाइब्रेरी में एक माही उर्दू वह इस्लामिक शिक्षा समर कैंप का समापन समारोह आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता इस्लामिक स्कॉलर लाइब्रेरी के संस्थापक मौलाना कारी मोहम्मद खालिद बशीर ने करते हुए कहा कि नौजवान नस्ल देश में समाज का भविष्य हैं. जिनको ज्यादा से ज्यादा शिक्षित करना अच्छे संस्कार देना नेक तरबियत देना जरूरी है. आने वाले समय की चुनौतियों को स्वीकार कर देश व समाज की शानदार सेवा कर सके शाह इस्लामिक लाइब्रेरी पिछले 23 सालों से इल्म की शमा को रोशन करने में लगी हुई है. समाज में शिक्षा को आम करने के लिए हर संभव प्रयास किए हुए हैं. इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए गर्मियों की छुट्टी के मौके पर विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले दर्जनों छात्र छात्राओं को उर्दू भाषा में इस्लामिक जरूरी मालूमात से वाकिफ कराया गया.

एक महीना चलने वाले उर्दू व दीनीयत समर कैंप में लाइब्रेरी की ओर से निशुल्क तालीम दी गई तालीम हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए. लाइब्रेरी का आगामी प्रोग्राम मदरसों में धार्मिक शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों को आधुनिक शिक्षा प्रदान कराना है. जिसके लिए 5 सदस्य कमेटी गठित की गई.

इस मौके पर विशेष अतिथि गण काजी तनवीर आलम, मौलाना मोहम्मद जमशेद कासमी, महबूब आलम एडवोकेट, कारी मोहम्मद इकराम नगर अध्यक्ष जमीअत उलमा हिंद नूर इलाही साबरी मास्टर अख्तर खान इरफान कुरैशी मंसूरपुरी मोहम्मद आमिर सिद्दीकी मोहम्मद शाबान कारी मोहम्मद असरार उपस्थित रहे.

नौशाद राजपूत की रिपोर्ट

Next Story