
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर : मंसूरपुर...
मुज्जफरनगर
मुजफ्फरनगर : मंसूरपुर पुलिस ने टयूबवैल से केबिल व स्टार्टर चोरी करने वाला 1 चोर किया गिरफ्तार, चोरी करने के उपकरण बरामद
Shiv Kumar Mishra
13 Sept 2023 7:27 PM IST

x
पुलिस द्वारा टयूबवैलो से तार/केबिल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर अभियुक्त को जंगल ग्राम जीवना से गिरफ्तार किया गया।
यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थानाध्यक्ष मन्सूरपुर अखिल चौधरी के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 13.09.2023 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा टयूबवैलो से तार/केबिल चोरी करने वाले 01 शातिर चोर अभियुक्त को जंगल ग्राम जीवना से गिरफ्तार किया गया।
थाना मन्सूरपुर द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना मन्सूरपुर पर पंजीकृत टयूबवेल केबिल चोरी के अभियोग (मु0अ0सं0- 253/23 धारा 379/411 भादवि) का सफल अनावरण किया गया। अभियुक्त के कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित चोरी किया माल व चोरी करने के उपकरण बरामद किये गये। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Next Story