- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- मुजफ्फरनगर पुलिस ने...
मुजफ्फरनगर पुलिस ने शातिर मोबाइल चोर गैंग को गिरफ्तार कर 100 मोबाइल किए बरामद
मुजफ्फरनगर एसएसपी संजीव सुमन के कुशल मार्गनिर्देशन में थाना सिविल लाइन प्रभारी बबलू कुमार व उनके अधीनस्थ कच्चीसडक चौकी प्रभारी संदीप कुमार चौधरी ने बहूत ही सराहनीय एवं प्रशंसनीय व बेहतरीन काम किया हैं जो लोग अपने चोरी या गुम हुए मोबाइल की आस खो देते हैं उनके चेहरों पर मुस्काम लाने का काम किया हैं और चोरी हुए 100 मोबाइल बरामद कर अपनी बेहतरीन कार्यशैली का एक बार फिर परिचय दिया है।थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक बबलू कुमार के नेतृत्व में कच्चीसडक चौकी प्रभारी संदीप कुमार चौधरी व उनकी टीम ने बड़ी तत्परता व तल्लीनता एवं अपनी पैनी नज़र से शातिर मोबाइल गैंग गिरोह की कमर तोडकर और पीड़ित को तसल्ली देने के उद्देश्य से जब-जब मोबाइल चोर गैंग के खिलाफ अभियान चलाया है तो यकीनन बड़ी सफलता प्राप्त की हैं। साथ ही जिनके मोबाइल चोरी हुए हैं उनको राहत और उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाने का काम किया है।
प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने प्रेस वार्ता में बताया थाना सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा व उनकी टीम के झुझारू कर्मठ कच्चीसडक चौकी प्रभारी संदीप कुमार व उनकी टीम ने सराहनीय गुडवर्क को अंजाम देते हुए मोबाईल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए मोबाईल चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिर मोबाईल चोर अभियुक्त को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 100 मोबाईल फोन बरामद करने में सफलता प्राप्त की हैं पकड़ गये मोबाइल चोर गैंग के सदस्यों के खिलाफ पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं यह मोबाइल चोर गैंग शातिराना अंदाज में चोरी की घटना को अंजाम देते थे बताया जा रहा है कि यह मोबाइल चोर गैंग कांवड यात्रा-2023 के दौरान हम लोग कांवडियों की ड्रेस पहनकर कांवड शिविरों में घुस जाते थे और जब कांवडिया सो जाते थे तब हम उनके मोबाईल उठा लेते थे।
अवगत कराना है कि जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमनके निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निकट पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल नेतृत्व में आज थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा कांवड यात्रा-2023 के दौरान शिविरों से मोबाईल चोरी होने के 05 अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए 05 शातिर मोबाईल चोर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी किए गए 100 मोबाईल फोन को बरामद किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिविल लाईन पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम मोहम्मद भूरा पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर व मोहम्मद अली उर्फ सुक्का पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर व इरशाद उर्फ मोटा उर्फ चोनर पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर व शहजाद पुत्र युसूफ निवासी पेठा वाली फैक्ट्री मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर व आबिद पुत्र महफूज निवासी केवलपुरी पेड़ो वाली गली थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर बताये जा रहें हैं। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना सिविल लाइन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
नौशाद राजपूत की रिपोर्ट