- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- सुरेश रैना के बुआ और...
मुज्जफरनगर
सुरेश रैना के बुआ और फूफा का हत्यारा 50 हजार का इनामी बदमाश मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
Arun Mishra
1 April 2023 6:39 PM IST
x
बदमाश राशिद ने 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान सुरेश रैना की बुआ और फूफा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी.
मुजफ्फरनगर पुलिस ने एनकाउंटर में 50 हजार का ईनामी बदमाश ढेर किया है. कुख्यात बदमाश राशिद मारा गया. इसने 2020 में पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के 3 परिजनों को डकैती के दौरान मार दिया था. राजस्थान के रहने वाले राशिद ने 2020 में पठानकोट में डकैती के दौरान सुरेश रैना की बुआ और फूफा समेत तीन लोगों की हत्या कर दी थी.
सहारनपुर रेंज के डीआजी अजय कुमार साहनी ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. पुलिस ने बदमाश के पास से पुलिस ने एक रिवाल्वर, तमंचा और भारी मात्रा में जिंदा कारतूस बरामद किये हैं. बदमाश राशिद बीते दो साल से वांछित था. इस घटना के कुछ आरोपियों की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है.
एक इंस्पेक्टर को लगी गोली
इस पूरी मुठभेड़ में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भी गोली लगी है.
Next Story