मुज्जफरनगर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार

Arun Mishra
20 Jun 2023 5:02 PM IST
मुजफ्फरनगर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से हुई लूट का किया खुलासा, 2 अभियुक्त गिरफ्तार
x
योजनानुसार अभियुक्तगण गौरव व मोनू उपरोक्त द्वारा कलेक्शन कर वापस जाते समय तमंचा दिखाकर वादी से लूटपाट की घटना की गयी थी

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना खतौली पुलिस ने दिनांक 18.06.2023 की रात्रि को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना का करते हुए 2 लुटेरे अभियुक्त को गंगनहर सराय रसूलपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूटे गए 60 हजार रुपये, 01 बायोमौट्रिक मशीन, पैंसिल , स्टेपलर आदि अन्य सामान, चोरी की 01 मोटरसाइकिल तथा 01 तमंचा मय 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए.

दिनांक 08.06.2023 को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड के कलेक्शन एजेंट वादी अक्षय मलिक पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम मौहम्मदपुर राय सिंह थाना भौराकलां, मुजफ्फरनगर द्वारा थाना खतौली पुलिस को अक्षय मलिक ने तहरीर दी थी कि गाँव में महिलाओं को कम ब्याज पर दिये गये पैसों को वापस लाते समय ग्राम बुआडा कलां के पास बाइक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा वादी को रास्ते में रोककर तमंचा दिखाकर नगदी, एक टैबलेट, बायोमौट्रिक मशीन तथा अन्य कागजात व सामान लूट लेने की घटना की थी. तहरीर के आधार पर थाना खतौली पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में दर्ज किया किया जिसके बाद पुलिस ने 2 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.

गौरव पुत्र स्व सूबे सिंह निवासी ग्राम शरीफपुर थाना सिम्भावली जिला हापुड़

विक्रान्त उर्फ विकास पुत्र नन्दकिशोर उर्फ नन्दकिशोर निवासी ग्राम बुआडा कलां थाना खतौली मुजफ्फरनगर

अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रत्येक ब्रहस्पतिवार को भारत फाइनेंस इन्कल्यूजन प्राईवेट लिमिटेड का कलेक्शन एजेंट गाँव बुआडा कलां से महिलाओं को कम ब्याज पर दिया पैसा वसूल कर अकेला जाता था. जिसकी जानकारी अभियुक्त विक्रान्त उर्फ विकास उपरोक्त व उसके साथी पवन पुत्र रमेश निवासी निवासी ग्राम बुआडा कलां थाना खतौली जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अभियुक्त गौरव उपरोक्त व उसके साथी मोनू पुत्र अजब सिंह निवासी शरीफ पुर थाना सिम्भावली, हापुड़ को दी गयी. योजनानुसार अभियुक्तगण गौरव व मोनू उपरोक्त द्वारा कलेक्शन कर वापस जाते समय तमंचा दिखाकर वादी से लूटपाट की घटना की गयी थी स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नौशाद राजपूत की रिपोर्ट

Arun Mishra

Arun Mishra

    Next Story