मुज्जफरनगर

'बेइज्जती का बदला लेने के लिए दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या', मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसे किया खुलासा!

Arun Mishra
28 July 2023 10:49 AM IST
बेइज्जती का बदला लेने के लिए दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी ससुर की हत्या, मुजफ्फरनगर पुलिस ने ऐसे किया खुलासा!
x
थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 हत्यारे अभियुक्तों को किया गिरफ्तार...!!

यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डा0 रविशंकर एवं प्रभारी निरीक्षक श्री रोजन्त त्यागी थाना मंसूरपुर के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 27.07.2023 को थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्याभियुक्तो को सिखेडा रोड पर बने मदरसे के सामने से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 स्पलैण्डर मोटर साईकिल नम्बर यूपी 12 बीपी 1273 व निशादेही से घटना में प्रयुक्त 01 बेस बॉल बैट बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मंसूरपुर पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 25.07.2023 को वादी श्री अमन राठी पुत्र पंकज राठी निवासी ग्राम दूधाहेडी थाना मन्सूरपुर मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर थाना मन्सूरपुर पुलिस को अवगत कराया कि उनके पिता पंकज दिनांक 24.07.2023 को अपने घर सोये थे परन्तु सुबह अनका शव खाट पर मिला, अज्ञात द्वारा उनकी हत्या कर दी गयी है। इस सम्बन्ध में थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अभियोग के शीघ्र व सफल अनावरण हेतु टीमों का गठन किया गया था। आज दिनांक 27.07.2023 को थाना मन्सूरपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा आलाकत्ल बेस बॉल बेट सहित अन्य सामान बरामद किये गये।

हत्या का कारण- मृतक पंकज की पुत्री प्रिया की शादी अभियुक्त अंकुर कुमार पुत्र पुष्कर सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा के साथ हुयी थी। प्रिया द्वारा अंकुर की शिकायत अपने पिता से करने पर पंकज उपरोक्त द्वारा अपने परिवार के साथ अभियुक्त अंकुर के घरवालो के साथ कहासुनी व हाथापाई की गयी थी, जिससे अभियुक्त अंकुर उपरोक्त को अपनी बेइज्जती महसूस हुई और बदला लेने के उद्देश्य से अंकुर द्वारा अपने साथी हिमांशु पुत्र नेत्रपाल सिंह निवासी ग्राम बहादुरपुर थाना सिखेडा के साथ मिलकर दिनांक 24/25.07.2023 की रात्रि को पंकज की बेस बॉल बैट से हत्या कर दी गयी थी।

Next Story