मुज्जफरनगर

मुजफ्फरनगर पुलिस ने ठेके से शराब चोरी का किया खुलासा, 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 2.5 लाख रु. कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

Arun Mishra
17 Dec 2023 8:13 PM IST
मुजफ्फरनगर पुलिस ने ठेके से शराब चोरी का किया खुलासा, 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 2.5 लाख रु. कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
x
कब्जे से चोरी की गयी करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद

मुजफ्फरनगर : यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लुटेरे अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में बुढाना थाना प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र थाना बुढाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 17.12.2023 को थाना बुढाना पुलिस द्वारा ठेके से शराब चोरी के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 2 शातिर चोर अभियुक्तगण को ग्राम टीकरी के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे व निशादेही से चोरी की गयी करीब 2.5 लाख रुपये कीमत की 30 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है

घटना का संक्षिप्त विवरण- दिनांक 11.12.2023 को वादी श्री वीरेन्द्र सिह निवासी रानीखेत, अलमौडा उत्तराखण्ड हाल पता कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर द्वारा लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि अज्ञात चोरो द्वारा वादी के अंग्रेजी शराब के ठेके से शराब की पेटियां चोरी करने की घटना कारित की गयी है। वादी द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना बुढाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा घटना के सफल अनावरण तथा अभियुक्तगण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। गठित टीम द्वारा आज दिनांक 17.12.2023 को शराब चोरी की उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 02 चोर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया।


पूछताछ का विवरणः- प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम दोनों तथा हमारे साथियों 1. विकास पुत्र विनोद निवासी खिवाई थाना सरूरपुर, मेरठ, 2. मोनू पुत्र जगदीश निवासी खिवाई थाना सरूरपुर मेरठ, 3. विकासपुत्र परमानन्द निवासी सूप थाना रमाला बागपत, 4. रविन्द्र पुत्र मेहर सिंह निवासी बुडपुर थाना रमाला बागपत के साथ मिलकर अंग्रेजी शराब के ठेके में चोरी की योजना बनाई थी। योजनानुसार दिनांक 10.12.2023 को हम लोग एक गाड़ी से ठेके के पास पहुंचे तथा ड्राईवर सुलेमान उपरोक्त गाड़ी लेकर ठेके के पास स्थित ढाबे पर रुक गया। रविन्द्र उपरोक्त रैकी कर रहा था तथा उसने हम सबको कहा कि मोबाईल का प्रयोग नहीं करना है। योजनानुसार 10/11.12.2023 की सुबह 03.00 बजे हम सभी लोग ठेके पर पहुंचे तथा ठेके की दीवार काटकर अंग्रेजी शराब की पेटियां चोरी कर भाग गए थे।

Arun Mishra

Arun Mishra

    Next Story