- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- मुज्जफरनगर
- /
- अनियंत्रित कार ने सड़क...
अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन से भी अधिक राहगीरों को कुचला, घटना CCTV में क़ैद
जितेन्द्र राठी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शुक्रवार की देर शाम बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में उस समय सनसनी फ़ैल गई, जब एक अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन से भी अधिक राहगीरों को कुचल दिया।
आपको बता दें की ये हादसा उस वक्त हुआ जब कांधला की और से मुजफ्फरनगर जा रही एक अनियंत्रित ईको कार बुढाना पुलिस चौकी के सामने अनियंत्रित होकर तिराहे के फुटपाथ पर पैदल चल रहे और खड़े,बैठे व्यक्तियों को कुचलते गई, इस दर्दनाक सड़क हादसे में लगभग 7 लोग चोट लगने से घायल हो गए,गामिनियत ये रही की इस हादसे में अभी तक किसी की मृत्यु नहीं हुई,लेकिन हादसे की पूरी घटना तिराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई,घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कार सहित कार चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।
बहरहाल आपको बता दें इस हादसे में शहजाद, गुलशन, आजाद, रिजवान, दिलीप, समुन और संजीव आदि लोग कार की चपेट में आने से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहाँ उनका उपचार चल रहा है।