मुज्जफरनगर

मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन के दौरान पुलिस पर हमला, सिपाही दरोगा घायल

Shiv Kumar Mishra
1 April 2020 9:36 PM IST
मुजफ्फरनगर में लॉक डाउन के दौरान पुलिस पर हमला, सिपाही दरोगा घायल
x

डॉ गयूर अली

मुज़फ्फरनगर के मोरना में लोक डाउन के दौरान ग्रामीणों की भीड़ को हटाने के दौरान ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया,जिसमें एक दरोगा व एक कॉन्स्टेबल घायल हो गये।घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव मोरना में करहेड़ा मार्ग पर मोरना चौकी प्रभारी लेखराज ने पुलिस टीम के संग ग्रामीणों की इकट्ठा हुए भीड़ को तीतर बितर करने का प्रयास किया तो ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव किया व लाठी डंडो तथा लोहे की रॉड आदि से पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।

जिसमें उपनिरीक्षक लेखराज सिंह व कॉन्स्टेबल रवि कुमार घायल हो गये। घायलों को भोपा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ से गम्भीर हालत में जिला चिकित्सालय रैफर किया गया है । मौके पर पुलिस अधीक्षक देहात नेपाल सिंह क्षेत्राधिकारी भोपा राममोहन शर्मा प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुँच गया है ।

Next Story